Categories

September 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

“नक्सलियों के बंकर से सोलर प्लेट और हथियार का सामान मिला”

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में अब माओवादियों के खात्मे का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एक ओर नक्सली शान्ति वार्ता के लिए कवायद तेज कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं. इस बीच नक्सल विरोधी अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पामेड़ क्षेत्र के मुर्कराजगुट्टा पहाड़ी में जवानों ने नक्सलियों के बंकर में छिपा सामान बरामद किया है.

80-90 के दशक का सिनेमा: जब टिकट लेने की जद्दोजहद ही रोमांच का हिस्सा थी

अभियान के दौरान कोबरा 208 की टीम ने कंक्रीट आरसीसी स्लेब से बने कमरा में छिपाकर रखा गया था. डंप से 6 सोलर प्लेट, 6 जरकीन, 2 माओवादी वर्दी और 2 सिलिंग पंखे बरामद किया गया. जवानों ने 12 माओवादी डम्प छिपाने के जगह को खोजकर नष्ट किया.

इससे पहले कोमटपल्ली और तुमरेल के जंगलों से भी माओवादियों के हथियार बनाने के उपकरण, औजार और विस्फोटक सामग्री का डंप बरामद किया गया है. इस क्षेत्र में सुरक्षा बल माओवादियों के बटालियन कोर क्षेत्र में निरंतर गश्त और सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.

About The Author