रायगढ़ अस्पताल में मरीज के साथ स्टाफ भी सांप से परेशान हैं। मातृ शिशु अस्पताल (MCH) के ऑपरेशन थिएटर में कई बार सांप निकल चुके हैं। इसके चलते एमसीएच में गर्भवती महिलाओं का प्रसव तक बंद कर दिया गया है।
वायुसेना अधिकारी-पत्नी का हमला मामला पलटा: CCTV में खुद को चोट पहुंचाते दिखे
गर्भवती महिलाओं को अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के आगे MCH है जो पहाड़ और जंगल के किनारे बना है। ऐसे में यहां आए दिन सांप निकल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सपोले (सांप के बच्चे) भी देखे जा रहे थे।


डर में कर रही ड्यूटी लगातार सांप को निकलते देख यहां काम करने वाली नर्सेस अब डर में अपनी ड्यूटी कर रही हैं। हर पल आजू-बाजू इन्हें देखना पड़ता है कि कहीं कोई सांप तो नहीं निकल आया। OT रूम और उसके आसपास सांप के बच्चे निकल रहे हैं, नर्सों में उनका खौफ देखा जा रहा है।
विजयवर्गीय का कांग्रेस पर वार: कहा, संविधान का सबसे ज्यादा अपमान इन्होंने ही किया
वॉश बेसिन, पाइप लाइन को बंद किया गया आए दिन सांप निकलने से परेशान यहां के कर्मचारियों ने सांप के स्थायी ठिकानों को भी खोजने की कोशिश की। अस्पताल के आसपास ऐसा कुछ नहीं मिला। इस वजह से यहां जितने वॉश बेसिन, पाइप लाइन वाले बाकी जो भी छेद हैं उन्हें ढंक दिया गया है। साथ ही खिड़कियों को भी बंद रखा जा रहा है।
More Stories
Good news for the people of the state : छत्तीसगढ़ में घोषित किया गया सार्वजनिक अवकाश
Daamaad hatyaakaand : दामाद ने ससुर पर फेंका बम, ससुर की मौत, सास गंभीर रूप से घायल
Terror of Elephants: हाथी के खतरे के चलते स्कूलों में छुट्टी, ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह