Snake Catcher Rescue , कोरबा। प्रगति नगर के मटका फोड़ मैदान में शनिवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब करीब 8 फीट लंबा अजगर अचानक लोगों की नजर में आया। घटना के समय बच्चे मैदान में खेल रहे थे और आसपास कई लोग शाम की सैर कर रहे थे। तभी मैदान के कोने में झाड़ियों के पास बड़े आकार का अजगर दिखा, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।
Chhattisgarh Road Accident : सूरजपुर में ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक की सड़क हादसे में मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अजगर किसी छोटे जानवर का शिकार करने के इरादे से मैदान की ओर बढ़ रहा था। लोगों ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए स्नेक कैचर टीम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया।
स्नेक कैचर टीम के सदस्यों ने बताया कि यह अजगर पूरी तरह स्वस्थ था और संभवतः भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्र में आ गया था। रेस्क्यू के बाद उसे वन विभाग की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। टीम ने स्थानीय लोगों से अपील की कि किसी भी सांप या जंगली जानवर को देखने पर खुद कार्रवाई न करें और तुरंत विशेषज्ञों को सूचना दें।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मैदान के आसपास झाड़ियां और खाली जगह अधिक होने से अक्सर छोटे वन्यजीव दिखाई देते रहते हैं। हालांकि इतने बड़े अजगर के पहली बार दिखने से लोगों में डर का माहौल है। वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आसपास की झाड़ियों की सफाई कराने के निर्देश दिए हैं।
घटना ने एक बार फिर इस बात की चेतावनी दी है कि जंगल से सटी आबादी वाले क्षेत्रों में सतर्कता बेहद जरूरी है और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति में तुरंत संबंधित टीम को सूचना देना ही सबसे सुरक्षित विकल्प है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
PLGA सप्ताह की घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा कड़ी, नक्सलियों ने पहली बार स्वीकारा 320 सदस्यों के मारे जाने का दावा
India and South Africa team Raipur : चार्टर्ड प्लेन से रायपुर आई भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम