SIR second phase नई दिल्ली। भारत के चुनाव आयोग ने सोमवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे फेज की घोषणा की है। इस चरण में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोमवार रात से इन राज्यों की मतदाता सूची फ्रीज कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग दो दशक बाद यह प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है, जिससे मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर किया जा सके।
CM Vishnudev Sai : CM साय आज कोरबा-जशपुर दौरे पर, जनता से करेंगे मुलाकात
पहले चरण की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में हुई SIR प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई, जिससे सूची को अब तक की सबसे शुद्ध मतदाता सूची माना गया है।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अब SIR चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में की जाएगी ताकि आगामी चुनावों के लिए सटीक और अद्यतन मतदाता सूची तैयार की जा सके।



More Stories
DG-IG Conference Raipur : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक
रायपुर: लवली ढाबा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, साथ काम करने वाला मिस्त्री ही निकला कातिल
रायपुर: पुलिस कॉलोनी अमलीडीह में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ‘संविधान दिवस’, ठंड पर भारी पड़ा लोगों का उत्साह