रायपुर। खमतराई पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना ने शहर में हलचल मचा दी। जानकारी के मुताबिक, दो युवक एक दोपहिया वाहन में सवार होकर मेटल पार्क उरला से खमतराई की ओर आ रहे थे, जिनके पास संदिग्ध धातु होने की आशंका थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर खमतराई थाना पुलिस ने भनपुरी चौक पर नाकेबंदी कर दी। कुछ ही देर में संदिग्ध वाहन वहां पहुंचा, जिसे रोककर पुलिस ने तलाशी ली।
वाहन में बैठे दोनों युवकों – ओंकार जाधव और अजय गेजगे, निवासी महाराष्ट्र – के थैले की जांच करने पर उसमें एम्ल्यूमिनियम जैसी चांदी की 115 सिल्ली पाई गई, जिसका कुल वजन लगभग 56 किलो 300 ग्राम और बाजार मूल्य करीब 52 लाख रुपये आँका गया। जब दोनों से इस संदिग्ध सामग्री के बारे में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे टालमटोल करने लगे और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए।
पुलिस ने मौके पर ही ईवी स्कूटर (CG 04 PQ 8047) समेत इस भारी भरकम ‘संपत्ति’ को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना खमतराई में इस्तगासा क्रमांक 02/2025 धारा 35(1), ई बीएनएसएस/303(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब यह जांच का विषय है कि ये ‘चांदी जैसी धातु’ वाकई चांदी है या किसी बड़े रैकेट का हिस्सा!
पूछताछ जारी है… सच्चाई सामने आने पर बड़ा खुलासा
संभव!



More Stories
रायपुर: घरेलू विवाद में सास की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार
🚨 DSR 01 Dec 2025 : रायपुर जिले में 24 घंटों का हाल!
🚨 DSR 30/11/2025 : रायपुर ज़िले में 24 घंटों का हाल!