Categories

August 3, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

शुभमन गिल को सौंपी गई टेस्ट टीम की कमान, ऋषभ पंत बने उपकप्तान, BCCI ने किया टीम का ऐलान

नई दिल्ली, 25 मई: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम के इस ऐलान के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।

iPhone यूजर्स के लिए नई चेतावनी: तुरंत बंद करें ये खास फीचर, वरना हो सकता है आपका फोन हैक!

गौरतलब है कि भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है, जहां 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया की अग्निपरीक्षा होगी, क्योंकि कई अनुभवी खिलाड़ी अब टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में युवाओं से सजी टीम और हेड कोच गौतम गंभीर की नई रणनीति पर सबकी निगाहें टिकी होंगी।

About The Author