Sex Scandal , वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के चर्चित और कुख्यात यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का बड़ा खुलासा होने वाला है। ट्रम्प प्रशासन 19 दिसंबर को इस मामले से जुड़े दशकों पुराने सरकारी रिकॉर्ड सार्वजनिक कर सकता है। इन फाइलों के सामने आते ही अमेरिका ही नहीं, पूरी दुनिया की राजनीति और कारोबारी जगत में हलचल मचने की संभावना जताई जा रही है।
Bilaspur Vivaad : नेहरू नगर में मेड बेकर्स के सामने ग्राहक और दुकानदार में हिंसक झड़प
एपस्टीन केस से जुड़े सभी अहम ईमेल, तस्वीरें और गोपनीय दस्तावेज पब्लिक डोमेन में लाए जा सकते हैं। इन रिकॉर्ड्स का मकसद एपस्टीन के उस कथित नेटवर्क की पूरी सच्चाई उजागर करना है, जिस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और हाई-प्रोफाइल लोगों की संलिप्तता के गंभीर आरोप लगे हैं। लंबे समय से यह सवाल उठता रहा है कि आखिर एपस्टीन अकेला नहीं था, बल्कि उसके पीछे एक बड़ा और ताकतवर नेटवर्क काम कर रहा था।
इससे पहले 12 दिसंबर को इस केस से जुड़ी 19 तस्वीरें सार्वजनिक की गई थीं, जिनमें अमेरिका की राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आई थीं। इन तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रम्प, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स जैसी चर्चित शख्सियतों की मौजूदगी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि, अब तक इन हस्तियों पर किसी तरह का औपचारिक आरोप साबित नहीं हुआ है, लेकिन तस्वीरों के सामने आने के बाद सियासी और सामाजिक बहस जरूर छिड़ गई है।
जानकारों का कहना है कि अगर 19 दिसंबर को सभी दस्तावेज सार्वजनिक होते हैं, तो कई बड़े नामों की भूमिका पर सवाल उठ सकते हैं। इनमें राजनेता, उद्योगपति, प्रभावशाली कारोबारी और अंतरराष्ट्रीय स्तर की हस्तियां शामिल हो सकती हैं। यह भी माना जा रहा है कि इन फाइलों से यह साफ हो सकेगा कि एपस्टीन का नेटवर्क कैसे काम करता था और किन-किन लोगों से उसके संबंध थे।
एपस्टीन केस पहले ही अमेरिकी न्याय व्यवस्था, राजनीति और पावर सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर चुका है। अब जब सरकार खुद इन रिकॉर्ड्स को सार्वजनिक करने की तैयारी में है, तो इसे पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। वहीं, पीड़ितों और मानवाधिकार संगठनों को उम्मीद है कि सच सामने आने से दोषियों को सजा और पीड़ितों को इंसाफ मिल सकेगा। फिलहाल पूरी दुनिया की नजरें 19 दिसंबर पर टिकी हैं। यह खुलासा अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े और सनसनीखेज सेक्स स्कैंडल में से एक को नई दिशा दे सकता है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
CG News : वर्दी की आड़ में अपराध, असली पुलिस से मुठभेड़ के बाद बड़ा खुलासा
Jawaharlal Nehru : नेहरू के निजी पत्रों का मामला गरमाया, 51 कार्टन लौटाने पर केंद्रीय मंत्री का कांग्रेस पर तीखा हमला
PM Modi : ‘हमारे आज के फैसले की गूंज दशकों तक सुनाई देगी’, ओमान के साथ FTA साइन होने पर बोले पीएम मोदी