रायपुर।’ में पुलिस थाने के भीतर युवक ने खुद का गला काट दिया है। उसने पुलिसकर्मियों के सामने खुद के गले पर ब्लेड चलाकर आत्महत्या की कोशिश की है। इस घटना के बाद थाना प्रभारी समेत अन्य स्टाफ फौरन युवक को मेकाहारा अस्पताल ले गए। जहां युवक का इलाज जारी है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि युवक का नाम सूरज नाथ जोगी(25) है। वह कुशालपुर इलाके का रहने वाला है। घटना 29 मई की शाम 8 बजे की है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि युवक मौदहापारा पुलिस थाने के भीतर एंट्री किया। फिर वहां पर पुलिस कर्मियों से उसने कहा उसे मरना है। फिर कुछ मिनटों में ही युवक ने अपने हाथ में पकड़े हुए ब्लेड से खुद का गला काट लिया। गला करते ही खून बहने लगा।
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने फौरन इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी। फिर टी आईं समेत अन्य स्टाफ ने युवक को फौरन मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, युवक के भाई का कहना है कि वह नशे का आदी है। इस तरह की हरकत वह पहले भी कर चुका है। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर है।
अविवाहित है युवक
पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि युवक अविवाहित है। घर वालों ने उसकी दो से तीन बार नौकरी लगवाई। लेकिन नौकरी में भी झगड़ा करके उसे छोड़ दिया। घटना के दिन वह अपने घर से घूमते हुए पैदल ही पुलिस थाने के भीतर आया था। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को कहा कि उसे मरना है फिर अपने गले पर ब्लड चला लिया।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार