जशपुर (छत्तीसगढ़)। जिले में ‘घर वापसी’ अभियान एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है, जिसका उद्देश्य अन्य धर्मों में चले गए लोगों को पुनः हिंदू धर्म में शामिल करना है। इस महत्वपूर्ण अभियान का नेतृत्व जशपुर विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रायमुनी भगत द्वारा किया जा रहा है।
tehsil office murder: जगदलपुर में खौफनाक वारदात, युवक को दौड़ाकर मार डाला, पुलिस जांच में जुटी
विधायक रायमुनी भगत के मार्गदर्शन में यह अभियान निरंतर जारी है और इसके तहत विभिन्न समुदायों के लोग स्वेच्छा से सनातन धर्म में वापसी कर रहे हैं। भाजपा द्वारा समर्थित यह पहल जशपुर के आदिवासी और वनवासी बहुल क्षेत्रों में धर्मांतरण के मुद्दे को केंद्र में रखकर चलाई जा रही है।
स्थानीय विधायक भगत स्वयं इन ‘घर वापसी’ कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल हो रही हैं और वापस आने वाले लोगों का पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ स्वागत कर रही हैं। इस अभियान को लेकर जिले में राजनीतिक और सामाजिक माहौल गर्म है, जहां एक ओर इसे सांस्कृतिक और धार्मिक अस्मिता की रक्षा के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ वर्गों द्वारा इस पर प्रश्न भी उठाए जा रहे हैं।
विधायक रायमुनी भगत ने इस संबंध में कहा है कि उनका यह प्रयास किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन परिवारों को उनकी मूल संस्कृति और जड़ों से जोड़ने का एक माध्यम है जो किसी कारणवश अन्य धर्मों में चले गए थे। उन्होंने दोहराया कि यह अभियान पूरी तरह से स्वेच्छिक है और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा।
इस ‘घर वापसी’ अभियान से जुड़े विस्तृत आंकड़े और हाल के कार्यक्रमों की जानकारी अभी प्रतीक्षित है, लेकिन विधायक के नेतृत्व ने इस पहल को जिले में एक नई पहचान दी है।
More Stories
CBSE Pattern: सीबीएसई पैटर्न अपनाएगा माशिमं, बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव तय
Bijapur Naxalite Attack :मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली वारदात की जिम्मेदारी
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर