Saharanpur Accident , उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। देहरादून हाईवे पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बजरी से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पास में चल रही कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह बजरी के ढेर में दब गई और मौके पर ही कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई।
Naxalite Leaflet : दंडकारण्य कमेटी का आरोप—देवजी गिरफ्तार, मुठभेड़ कहानी झूठी
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना थाना गागराड़ी क्षेत्र के अंतर्गत हुई। हाईवे पर बजरी से लदा एक भारी ट्रक तेज गति में जा रहा था। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ा और ट्रक सीधे बगल में चल रही कार के ऊपर जा गिरा। ट्रक के पलटते ही पूरी बजरी कार पर गिर पड़ी, जिससे कार के अंदर बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल
हादसे में कार सवार जिन 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई, वे सभी एक ही परिवार से थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार है—
-
रानी देवी (महेंद्र की पत्नी)
-
संदीप (24 वर्ष)
-
जूली (27 वर्ष)
-
4 वर्षीय पोता
-
दामाद शेखर कुमार (28 वर्ष)
-
साली का बेटा विपिन (20 वर्ष)
-
रिश्तेदार राजू सैनी (27 वर्ष)
परिवार किसी परिजन के कार्यक्रम से वापस लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों में कोहराम, पुलिस ने शुरू की जांच
जैसे ही घटना की जानकारी मिली, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार को हटाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक सभी लोग दम तोड़ चुके थे। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक हटाया और शवों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने और हादसे की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
घर में मातम का माहौल
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के गांव में मातम पसर गया। एक ही परिवार के सात सदस्यों की अचानक मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। परिजन लगातार रो-रोकर बुरा हाल है।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR