Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग भयावह रूप लेती जा रही है। रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार घातक हमले किए जा रहे हैं। एक बार फिर रूस की सेना ने यूक्रेन में तबाही मचा दी है। रूस ने यूक्रेन पर बहुत बड़ा हमला किया है। यूक्रेनी वायुसेना ने बुधवार को दावा किया है कि रूस ने बीती रात यूक्रेन पर 728 ‘शाहिद’ और ‘डिकॉय’ ड्रोन से हमला किया और 13 मिसाइलें दागीं। रूस की ओर से किए गए इन घातक हमलों के बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की भड़क गए हैं।
32 साल की एक्ट्रेस की मौत, घर में सड़ी-गली हालत में मिली लाश, शोक में डूबी इंडस्ट्री
क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति?
रूस के हमलों को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उत्तर पश्चिमी यूक्रेन में पोलैंड और बेलारूस सीमा के पास स्थित शहर लुत्स्क सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जबकि 10 अन्य क्षेत्रों में भी हमला किया गया है। लुत्स्क में यूक्रेनी सेना के हवाई अड्डे हैं। मालवाहक विमान और लड़ाकू विमान नियमित रूप से शहर के ऊपर से उड़ान भरते रहते हैं। आपातकालीन दल नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं। तत्काल किसी के हताहत की सूचना नहीं मिल पाई है।
यूक्रेन वायुसेना ने क्या कहा?
वायुसेना ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने 296 ड्रोन को मार गिराया जबकि 415 ड्रोन, सात मिसाइलें रडार से बचकर निकल गए या उन्हें अवरुद्ध(जाम) कर दिया गया। जेलेंस्की ने कहा कि रूस के शाहिद ड्रोन का मुकाबला करने के लिए विकसित यूक्रेनी ‘इंटरसेप्टर ड्रोन’ काफी कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया गया है और ड्रोनों का घरेलू उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।
CG – भारी बारिश से स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रूस ने किया भीषण हमला
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में 4 जुलाई को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया था। रूस की ओर से किए गए हमलों में 23 लोग घायल हो गए थे। इन हमलों में राजधानी के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ था। रूस ने यूक्रेन पर 550 ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। अधिकतर हमले शाहिद ड्रोन से किए गए थे जबकि 11 मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया था। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच जंग में अब तक 12,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।
More Stories
SCO समिट में मोदी, वैश्विक सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
28 August: Golden pages of history, inspiration from fasts and festivals!