बिलासपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस अवसर पर वे बिलासपुर पहुंचकर स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृति स्मारिका के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में कई बड़े जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव समेत राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और विधायक इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।
इधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार को विदेश दौरे से लौट रहे हैं। वे दोपहर 2:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री साय बीते 10 दिनों से जापान और साउथ कोरिया के दौरे पर थे। यह दौरा निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारियां की हैं।
More Stories
EDITORIAL-7: मनरेगा के ‘अदृश्य योद्धा’ मूक संघर्ष और सरकारी उपेक्षा
Dhanteras 2025 : घर में मां लक्ष्मी का स्वागत, जानें क्या लाना चाहिए
रायपुर में ‘अमृत मिशन 2.0’ की पाइप चोरी रैकेट का खुलासा, पांच आरोपी नामजद