रायपुर, 28 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके के कार्यकाल के दौरान हुए राजभवन फर्जीवाड़ा मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। करीब 5 साल बाद मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से आरोपी अजय वर्मा उर्फ अजय रामदास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को लेने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस छिंदवाड़ा रवाना हो गई है।
बता दें कि सितंबर 2019 में तत्कालीन राज्यपाल अनुसुईया उइके के फर्जी हस्ताक्षर के साथ एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त का जिक्र था। मामले के उजागर होने पर अनुसुईया उइके के निर्देश पर राजभवन के विशेष सचिव ने सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी से अब इस संवेदनशील मामले में आगे की कार्रवाई तेज होने की उम्मीद है।
More Stories
क्या संविधान का उल्लंघन हुआ? छत्तीसगढ़ मंत्रियों की संख्या पर कोर्ट से जवाब तलब
रायपुर के न्यायमूर्ति आलोक अराधे बने सुप्रीम कोर्ट के जज
CG NEWS: MBBS स्टूडेंट ने किया सुसाइड, कॉलेज में सनसनी का माहौल