Raipur Road Accident : रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। अंबिकापुर–सरगुजा डीएफओ की सरकारी स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सड़क पार कर रही दो भैंसों की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई। हादसे में मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
धरसींवा के चरौदा में हुआ हादसा
यह हादसा 22 दिसंबर की शाम करीब 6 से साढ़े 6 बजे धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरौदा गांव के मोंहदी ओवरब्रिज के पास हुआ। दुर्घटना सरकारी स्कार्पियो (CG 02 AU 0470) से हुई, जिस पर अंबिकापुर–सरगुजा डीएफओ की तख्ती लगी हुई थी।
बाइक से घर लौट रहा था दंपती
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मनहरण वर्मा (45 वर्ष) पिता प्रेमनाथ वर्मा, निवासी सिलतरा के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी रेखा वर्मा के साथ बाइक से ग्राम किरना में रिश्तेदारों से मिलकर घर लौट रहे थे।
भैंसों को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा
जब दंपती मोंहदी ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी कुछ ग्रामीण भैंसों को सड़क पार करा रहे थे। भैंसों को देखकर मनहरण वर्मा ने बाइक की रफ्तार कम करते हुए ब्रेक लगाया, लेकिन पीछे से आ रही तेज रफ्तार ब्लैक स्कार्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद भी नहीं रुकी स्कार्पियो
टक्कर के बाद भी स्कार्पियो की रफ्तार कम नहीं हुई और वाहन आगे बढ़ते हुए दो भैंसों को भी कुचलता चला गया। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचने से पहले ग्रामीण की मौत
घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मनहरण वर्मा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं उनकी पत्नी रेखा वर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। घटनास्थल पर ही दोनों भैंसों की भी मौत हो गई।
पुलिस ने जब्त की सरकारी गाड़ी
हादसे के बाद पुलिस ने सरकारी स्कार्पियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



More Stories
Violence In CG : रायगढ़ में महिला TI पर हमला, ग्रामीण-पुलिस झड़प में बस फूंकी, हालात बेकाबू
CG News : जशपुर में शिक्षक के घर लूट की वारदात, नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक
CG News : कोरबा में आवारा कुत्तों के हमले से बछड़े की जान बची, मुस्लिम युवकों और गौ सेवा संस्था की तत्परता