Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

रायपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन निश्चय’: न्यू ईयर पार्टी में जहर घोलने की साजिश नाकाम, पंजाब से चिट्टा लाने वाला तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में नए साल के जश्न के बीच नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब से प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘चिट्टा’ (हेरोइन) लाकर शहर की न्यू ईयर पार्टियों और फार्म हाउसों में खपाने की तैयारी में था।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि कमल विहार सेक्टर-04 स्थित शिव मंदिर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर खड़ा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और मनीष रोचलानी (26 वर्ष) को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3.60 लाख रुपये आंकी गई है।

पंजाब से रायपुर तक नशे का जाल
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह खेप पंजाब से लेकर आया था। उसका मुख्य उद्देश्य नए साल की पूर्व संध्या पर शहर के बाहरी इलाकों (आउटर) के फार्म हाउसों और क्लबों में आयोजित होने वाली पार्टियों में इसे सप्लाई करना था। आरोपी मनीष रोचलानी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है; वह पहले भी लूट के एक मामले में जेल जा चुका है।

कड़ी धाराओं में मामला दर्ज
टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1043/25 के तहत नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21(बी) के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशों पर रायपुर पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है, ताकि राजधानी को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके।

अभियान: ऑपरेशन निश्चय
जप्त सामग्री: 18 ग्राम चिट्टा (हेरोइन)
कीमत: ₹3,60,000/-
गिरफ्तार आरोपी: मनीष रोचलानी (निवासी कमल विहार)


कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम

इस महत्वपूर्ण सफलता में थाना टिकरापारा और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा। कार्यवाही का नेतृत्व और क्रियान्वयन निम्नलिखित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया:

  • थाना टिकरापारा टीम: निरीक्षक विनय सिंह बघेल (थाना प्रभारी), सउनि. गौरीशंकर सिंह, आरक्षक रविन्द्र सिंह राजपूत, बिमलेश मालेकर एवं राजन बसंल।
  • एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट (ACCU) टीम: निरीक्षक सचिन सिंह (प्रभारी), सउनि. प्रेमराज बारिक, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, विजय पटेल, दीपक बघेल, आरक्षक अजय चौधरी, हरजीत सिंह, टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह एवं शिवम द्विवेदी।

इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रियता और सूचना संकलन के कारण ही न्यू ईयर ईव से पहले नशे की इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली।

About The Author