Categories

September 13, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

रायपुर : मंत्री केदार कश्यप पर कर्मचारी से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप, मंत्री टंकराम वर्मा ने केदार कश्यप पर लगे आरोपों को कांग्रेस की साजिश बताया

रायपुर। जगदलपुर सर्किट हाउस के कर्मचारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता केदार कश्यप पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद आज मंत्री टंकराम वर्मा ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है।

मंत्री वर्मा ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप को बदनाम करने की कोशिश कांग्रेस कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी गलत मानसिकता की परिचायक है। वर्मा ने केदार कश्यप को सुलझा हुआ और गंभीर व्यक्ति बताया, जिनके ऊपर लगाए गए आरोप आधारहीन हैं।

हिमाचल में तबाही का आंकड़ा बढ़ा, 350 से ज्यादा मौतें और भारी आर्थिक नुकसान

कांग्रेस को हर बात से तकलीफ


मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में साय कैबिनेट में 14 मंत्रियों की संख्या पर कांग्रेस ने याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि सरकार संविधान और नियमों के अनुसार ही काम कर रही है, जबकि कांग्रेस हर मामले में परेशानी पैदा करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का स्वभाव ही विकास में बाधा डालना है।

About The Author