Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur Gauravpath-2 : नगर निगम की सामान्य सभा में कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

रायपुर। राजधानी रायपुर के विकास को नई दिशा देने के लिए नगर निगम की सामान्य सभा में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। इनमें सबसे बड़ा फैसला गौरवपथ-2 के निर्माण से जुड़ा है, जो पचपेड़ी नाका से टिकरापारा सिद्धार्थ चौक होते हुए बिजली ऑफिस चौक तक बनाया जाएगा।

Montha Storm : धान की फसल को नुकसान का खतरा बढ़ा , किसानों में फसल को लेकर बढ़ी चिंता

यह नया गौरवपथ, शंकर नगर से कलेक्टोरेट चौक तक बने गौरवपथ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से शहर के दक्षिणी हिस्से में यातायात सुगम होगा और क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत होगा।

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, गौरवपथ-2 में आधुनिक लाइटिंग, हरियाली, साइकिल ट्रैक और फुटपाथ जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। साथ ही, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अन्य परियोजनाओं को भी हरी झंडी दी गई है।

महापौर ने कहा कि रायपुर को स्मार्ट और सुंदर शहर बनाने की दिशा में ये परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की तैयारी है और इसके लिए बजट का प्रावधान भी किया गया है।

About The Author