Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Raipur Crime News : वायरल वीडियो राजधानी में बदमाशों का हौसला बुलंद, युवक को धमकाया

Raipur Crime News , रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडा तत्वों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की मौजूदगी और कार्रवाई के दावों के बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम लोगों को धमकाने और मारपीट करने से भी नहीं डर रहे। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चंगोराभाठा तालाब के पास एक युवक को चाकू की नोक पर पैर छूकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Sukma Jewellers robbery : दुर्गा ज्वेलर्स लूट, मास्टरमाइंड सहित तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यश नाम का एक लड़का दूसरे युवक को घेरकर उससे सोशल मीडिया में मारने की झूठी बात फैलाने का आरोप लगाता है। आरोप लगाते हुए वह युवक के ऊपर दबाव बनाता है कि अगर उसने पैर नहीं छुए तो उसे चाकू मार देगा। वहीं, डरा-सहमा पीड़ित युवक खुद को निर्दोष बताते हुए ऐसी कोई बात न करने की बात कहता है, लेकिन चाकू के डर से वह अंततः यश के पैर छूने को मजबूर हो जाता है।

वीडियो में आसपास मौजूद कुछ युवा पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करते नजर आते हैं, लेकिन किसी ने भी घटना के दौरान हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं की। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और पुलिस की गश्त व निगरानी बेहद कमजोर पड़ गई है।

घटना सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है। डीडी नगर थाना पुलिस ने वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में नजर आने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शहर में हो रही इस तरह की घटनाओं ने राजधानी में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग सोशल मीडिया में भी पुलिस प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसे गुंडा तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके और आम नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।

About The Author