Categories

July 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

रायपुर: कांग्रेस का आर्थिक नाकेबंदी प्रदर्शन शुरू, VIP रोड पर तगड़ी पुलिस तैनाती

रायपुर : कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी के लिए कांग्रेसी और पुलिस का जमावड़ा होने लगा है। वीआईपी रोड चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन होगा।प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती हो रही हैं। जहां स्टॉपर, बैरिकेट्स लाए जा रहे हैं। महिला पुलिस कर्मियों की भी प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी लगा दी गई है। प्रदर्शन स्थल पर एडिशनल एसपी और सीएसपी रैंक जैसे अधिकारी भी मौजूद हैं। कांग्रेस ने केवल बड़े मालवाहकों को रोकने का फैसला किया है।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज ने आर्थिक नाकेबंदी का समर्थन नहीं किया है, चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने वीडियो जारी कर कहा, आर्थिक नाकेबंदी से विकास में अवरोध:, रोजमर्रा के व्यापार में बुरा असर पड़ता है।

यहां किया जाएगा जाम

1. मैग्नेटो मॉल के पास हाइवे पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में

2. विधानसभा रोड सकरी में नारायण कुर्रे व पप्पू बंजारे के नेतृत्व में

3. दिलबाग ढाबा के पास, साकरा में सांसद छाया वर्मा व अनीता योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में

4. अभनपुर मोहन ढाबा के पास जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू के नेतृत्व में

5. आरंग रसनी के पास पूर्व विधायक शिवकुमार डहरीया के नेतृत्व में

6. तिल्दा के दीनदयाल उपाध्याय चौक में कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदीए के नेतृत्व में

7. बुडेरा आजाद चौक के पास खरोरा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में

About The Author