Raipur business woman : रायपुर (छत्तीसगढ़): राजधानी रायपुर के पंडरी स्थित श्याम प्लाजा में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला कारोबारी की दुकान में तोड़फोड़ की गई और आरोपी ने उनके साथ अश्लील गाली-गलौज भी की। यह घटना राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है।
दुकान में घुसकर लाखों का नुकसान
पीड़िता, जिनका नाम कुंती सोना है और जो श्याम प्लाजा के दूसरे फ्लोर पर दुकान चलाती हैं, ने सिविल लाइन थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, यह घटना 25 नवंबर की शाम करीब 6:50 बजे हुई। एक अज्ञात व्यक्ति दुकान के पास रखे गमले को लात मारकर तोड़ने लगा। जब महिला कारोबारी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह भड़क उठा और न केवल उन्हें जान से मारने की धमकी दी, बल्कि अश्लील गालियां भी दीं।
“आरोपी दुकान के अंदर घुस गया और वहाँ रखे फर्नीचर, दर्पण (शीशा), कंप्यूटर और कुर्सियों को लात और लोहे के रॉड से तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुँचाया।” दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर को भारी नुकसान पहुँचाया गया है।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पीड़िता ने बताया कि उस समय वह डर के मारे तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सकी थीं। हालांकि, उन्होंने पुलिस को बताया है कि अगर आरोपी उनके सामने आता है तो वह उसे पहचान सकती हैं। सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस टीम अब श्याम प्लाजा और आसपास लगे CCTV फुटेज को खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके। यह घटना शहर के व्यावसायिक परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और पुलिस को त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि महिला कारोबारी निर्भीक होकर अपना काम कर सकें।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
PLGA सप्ताह की घोषणा के बाद बस्तर में सुरक्षा कड़ी, नक्सलियों ने पहली बार स्वीकारा 320 सदस्यों के मारे जाने का दावा
India and South Africa team Raipur : चार्टर्ड प्लेन से रायपुर आई भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम