Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, सांसद ने CM को पत्र भेज जताई नाराज़गी

रायपुर।’ से भाजपा के सीनियर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने CM विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखा है। सांसद अग्रवाल ने रायपुर में बंद पड़े सरकारी कार्डियक इंस्टीट्यूट को लेकर चिंता जताई है। सांसद ने चिंता जताते हुए अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, मरीजों को सिर्फ ‘तारीख पर तारीख’ मिल रही है।

गौरेला में हिंदू महिला और मुस्लिम युवक के निकाह पर विवाद: लव जिहाद के आरोपों के बीच नगर बंद

चिट्‌ठी में सांसद ने लिखा है कि, यह अत्यंत दुःख का विषय है कि समय-समय पर निर्देश और प्रयासों के बावजूद इस महत्वपूर्ण संस्थान में सर्जरी की सेवाएं बंद पड़ी है। जिस कारण प्रदेश की गरीब जनता जीवनरक्षक इलाज से वंचित रह रही है। निजी अस्पतालों की लूट का शिकार होने को मजबूर है।

सांसद ने चिंता जताते हुए कहा कि, गरीब मरीजों को सिर्फ 'तारीख पर तारीख' मिल रही है।

About The Author