Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Proud Moment: नवा रायपुर के हर स्थल पर दिखेगी प्रदेश की प्रगति और पहचान

Proud Moment रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को नवा रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन प्रदेश के लिए गौरव और गर्व का क्षण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम उत्कृष्टता के प्रतीक बनें और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आत्मगौरव एवं प्रगति की झलक हर स्थल पर दिखनी चाहिए।

Andhra Pradesh Accident : कारण बाइक का टकराव – बस के फ्यूल टैंक में फंसी बाइक से भड़की आग

 सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण

मुख्यमंत्री साय ने सबसे पहले श्री सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहाँ प्रधानमंत्री का एक प्रमुख कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने सभागार, मंच और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण होनी चाहिए।

Furnace blast: रायगढ़ प्लांट ब्लास्ट: गंभीर रूप से झुलसे मजदूर को रायपुर रेफर किया गया

ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र का दौरा

इसके बाद मुख्यमंत्री प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र पहुँचे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने ध्यान केंद्र के सभागार, मेडिटेशन रूम और परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी सुविधाएँ उच्च स्तर की हों।

About The Author