मालेः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ब्रिटेन यात्रा समाप्त करने के बाद शुक्रवार को मालदीव पहुंच गए। माले में प्रधानमंत्री मालदीव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इतना भव्य स्वागत किया, जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान की आंखें भी चौंधिया जाएंगी। पीएम मोदी को लेने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइजु खुद एयर पोर्ट पहुंचे। मुइज्जू अपने साथ में पूरे कैबिनेट मंत्रियों की फौज भी ले गए। मुइज्जू के साथ उनके विदेश मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और गृह सुरक्षा मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया।
पाकिस्तान और चीन को भारत की कूटनीति ने दिया झटका
भारत की कूटनीति ने चीन और पाकिस्तान को एक साथ बड़ा झटका दिया है। पीएम मोदी का मालदीव में यह स्वागत चीन और पाकिस्तान के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। क्योंकि इससे पहले एक समय वह भी था जब राष्ट्रपति मुइज्जू ने चुनाव जीता था तो वह भारत के धुर विरोधी बन गए थे। उनका पूरा चुनाव अभियान ही भारत विरोधी रहा था। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद मालदीव से भारत को बाहर करने का वादा भी किया था।
पहले मुइज्जू करते थे चीन के इशारे पर काम, फिर हुए पीएम मोदी के मुरीद
मुइज्जू ने चुनाव जीतने के बाद वही किया। वह चीन और पाकिस्तान के मुरीद हो बैठे। मगर तब भारत ने ऐसी कूटनीतिक चाल चली, जिससे माले की अर्थव्यवस्था हिचकोले खाने लगी। वहीं चीन मालदीव को अपने कर्जजाल में फंसाने लगा। तब मुइज्जू को समझ आ गया कि उसका असली हितैषी भारत ही है। लिहाजा मुइज्जू ने अपने किए पर पछतावा किया और मालदीव के विकास में पीएम मोदी से दोबारा सहयोग मांगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव को हर तरह से मदद की। हाल ही में मालदीव में हुए हादसे में भारत से मानवीय मदद पहुंचाई। अब पीएम मोदी मालदीव पहुंचे तो मुइज्जू ने उनका भव्य स्वागत करके चीन और पाकिस्तान को चौंका दिया। यह यात्रा भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शेड्यूल का हुआ ऐलान, एक ही वेन्यू पर खेले जाएगी 4 मैचों की सीरीज
मालदीव ने बनाया मुख्य अतिथि
मालदीव 26 जुलाई को अपना 60वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है। मालदीव और भारत के रिश्ते पहले भी काफी गहरे और दोस्ताना रहे हैं। मगर बीच में मोहम्मद मुइज्जू के चीन के प्रति झुकाव के चलते दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आने लगा था। हालांकि बाद में रिश्ते सुधरने लगे। पीएम मोदी के मालदीव जाने से पहले राष्ट्रपति मुइज्जू भी भारत आ चुके हैं।
भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मालदीव दौरे के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों से भी माले में मुलाकात की। उन्होंने इन मुलाकात की तस्वीरों को अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया है।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
White house shooting : वॉशिंगटन डी.सी.,व्हाइट हाउस के पास 2 राष्ट्रीय गार्ड जवानों पर फायरिंग, संदिग्ध Afghan शरणार्थी हिरासत में
Hong Kong Tai Po fire incident : ताई पो, हॉन्गकॉन्ग में भीषण आग: 44 की मौत, 279 घायल; मचान में लगी आग ने आठ टावरों को अपनी चपेट में लिया