Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Practical Exam

Practical Exam

Practical Exam : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा का टाइमटेबल घोषित किया

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) ने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2026 के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।

Election Commission : चुनाव आयोग के समर्थन में 272 हस्तियों का खुला पत्र, कांग्रेस पर गंभीर आरोप

मंडल ने स्पष्ट किया है कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान आंतरिक (इंटरनल) और बाह्य (एक्सटर्नल) दोनों प्रकार के परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके लिए सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे तय समय-सीमा के भीतर परीक्षा पूरी कराएं और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

माशिम ने यह भी कहा है कि परीक्षा के दौरान मूल्यांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने के लिए विद्यालयों को सभी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। विद्यालयों को जल्द ही विस्तृत टाइम-टेबल और परीक्षक सूची उपलब्ध कराई जाएगी।

छात्रों और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे समय पर प्रायोगिक तैयारी पूरी कर लें और स्कूल द्वारा जारी होने वाले कार्यक्रम का पालन करें।

About The Author