धमतरी। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के सख्त निर्देशों के तहत गुंडा-बदमाशों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने जिलाबदर निगरानी बदमाश सूरज उर्फ सूरजभान निषाद को गिरफ्तार किया है, जो बिना अनुमति जिले में घूमते पाया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गोकुलपुर चौक में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाने पर, आरोपी को धारा 223 BNS और छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 15 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गौरतलब है कि आरोपी सूरजभान निषाद को 19 नवंबर 2024 को जिला दंडाधिकारी द्वारा जिले से प्रतिबंधित (जिलाबदर) किया गया था, इसके बावजूद वह बिना अनुमति जिले में प्रवेश कर रहा था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई, प्रआर. रवि जगने, आरक्षक युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, सुरेंद्र डडसेना और रुपेश रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर आगे भी कड़ी नजर रखी जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
CG Crime : रायपुर के 3 युवकों का धमतरी में मर्डर
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के घर चोरी, 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति उठा ले गए चोर
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र 3rd July तक की मुख्य खबरें