आदमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया और पाकिस्तान को भी चेतावनी दी।
पीएम मोदी ने कहा, “भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा – विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है।”
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी।”
पीएम मोदी ने एयरफोर्स के जवानों के साहस और समर्पण की सराहना की और उन्हें देश की सुरक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत की सेनाएं देश की सीमाओं की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं और किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।



More Stories
Voter List Update : SIR के तहत MP में 42.74 लाख वोटर लिस्ट से बाहर, EPIC नंबर से सर्च में दिक्कत
Faridabad: डी-मार्ट मॉल में डीजे पर डांस करते समय युवक की अचानक मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
Football Coach Video Viral : अफ्रीकी फुटबॉल कोच को धमकी का वीडियो वायरल, भाजपा पार्षद पर आरोप