Categories

December 17, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

PM Modi Ethiopia Visit : इथियोपिया ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, ‘निशां ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले वैश्विक नेता बने

PM Modi Ethiopia Visit : अदीस अबाबा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को इथियोपिया ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया। इस सम्मान को पाने वाले वे पहले वैश्विक नेता बन गए हैं। सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गौरव और सम्मान की बात है। इथियोपिया दौरे का आज उनका दूसरा दिन है।

इससे पहले सोमवार को इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने नेशनल पैलेस में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें सहयोग के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह उनका पहला इथियोपिया दौरा है, लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें अपनापन महसूस हुआ।

AI और शिक्षा में सहयोग बढ़ाने पर सहमति
द्विपक्षीय बातचीत में भारत और इथियोपिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में नए कार्यक्रम शुरू करने और छात्रवृत्तियों की संख्या दोगुनी करने का निर्णय लिया। दोनों देशों ने शिक्षा, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर दिया।

Chhattisgarh Police Constable Recruitment : पुलिस आरक्षक भर्ती में शिकायत सुनवाई के लिए PHQ रायपुर में बैठक

एयरपोर्ट पर आत्मीय स्वागत, खुद कार चलाकर होटल ले गए पीएम अली
पीएम मोदी के अदीस अबाबा पहुंचने पर प्रधानमंत्री अबी अहमद अली स्वयं एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने पहुंचे। एयरपोर्ट पर पारंपरिक स्वागत के साथ स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया और पीएम अली ने मोदी को पारंपरिक इथियोपियन कॉफी भी पिलाई। इसके बाद पीएम अली खुद कार चलाकर पीएम मोदी को होटल ले गए। रास्ते में उन्होंने साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाया।

होटल में स्वागत के दौरान भारतीय मूल की एक बच्ची ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को और आत्मीय बना दिया। पीएम मोदी दो दिन के राजकीय दौरे पर इथियोपिया में हैं, जिसे दोनों देशों के संबंधों के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।

About The Author