Placement Camp , गरियाबंद। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर, गरियाबंद में किया जाएगा। कैम्प का समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान जिले के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के बेरोजगार युवा कैम्प में शामिल होकर विभिन्न पदों के लिए सीधे चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
इस प्लेसमेंट कैम्प में सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस, आर्य नगर कोहका भिलाई और स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर सहित अन्य निजी प्रतिष्ठान भाग ले रहे हैं। इन प्रतिष्ठानों द्वारा कुल 519 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उपलब्ध पदों में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, श्रमिक, फील्ड ऑफिसर, कलेक्शन ऑफिसर, वेल्डर, फिटर, पेंटर, क्रेन ऑपरेटर जैसे विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी पद शामिल हैं।
जिला रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को कैम्प में शामिल होने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने की सलाह दी गई है। चयनित उम्मीदवारों को कंपनियों की शर्तों के अनुसार वेतन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
रोजगार अधिकारियों ने जिले के युवाओं से इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि इस प्रकार के प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। 519 पदों पर सीधी भर्ती का यह कैम्प युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।



More Stories
National Rover-Ranger Jamboree : राज्यपाल रमेन डेका ने किया प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का शुभारंभ, बालोद में बिखरी लघु भारत की छटा
Baleshwar Sahu arrested : जांजगीर-चांपा में सियासी भूचाल, धोखाधड़ी केस में MLA बालेश्वर साहू जेल में
CG News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की सख्ती, 2007 भर्ती घोटाले पर गिरी गाज