कोरबा। टीपी नगर स्थित एक शराब दुकान के पास सक्रिय पॉकेटमारी गिरोह का खुलासा हुआ है। शनिवार को शराब दुकान में भीड़ का फायदा उठाकर लोगों की जेब से पैसे निकाल रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की हरकत से नाराज भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
CG BREAKING : 1 करोड़ लेकर टामन गिरोह ने बनवाया डिप्टी कलेक्टर, CBI जांच में बड़ा खुलासा
घटना के दौरान आरोपी के तीन अन्य साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए युवक से पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से भीड़भाड़ वाले इलाकों, विशेषकर शराब दुकानों के आसपास सक्रिय था। आरोपी ने बताया कि वे शराब दुकान पर भीड़ बढ़ने का इंतजार करते थे और फिर ग्राहक बनकर भीड़ में शामिल होकर पॉकेटमारी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार तीन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस से शराब दुकानों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई