Categories

July 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

किराड़

किराड़

शिवराज सिंह से किराड़ समाज के लोगो ने भेंट किया 

डौंडी लोहारा— स्थानीय छत्तीसगढ़ प्रदेश किराड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर की अगुवाई में केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार एवम ‘ किराड़ रत्न ‘ माननीय शिवराज सिंह चौहान से उनके निज निवास भोपाल ( मध्यप्रदेश) स्थित 74 बंगला , एमपी नगर ” मामा का घर ” मे किराड़ समाज के वरिष्ठ नेता भाई ब्रजेश चौहान की उपस्थिति में सौजन्य मुलाकात कर उनका अभिनंदन भी किया। केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार से सौजन्य मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर के साथ सामाजिक पदाधिकारीगण कृपाल सिंह , अमोल मोहने, अंश कुमार सहित अन्य सामाजिकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीशगढ़ प्रदेश किराड़ समाज की सामाजिक गतिविधियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा भी किया।छत्तीसगढ़ प्रदेश किराड़ समाज के आगामी माह में संभावित प्रदेश वार्षिक आयोजन में अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान करते हुए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमो में से समय प्रदान करने की बात भी किराड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल से कही है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार एवम किराड़ समाज के वरिष्ठ नेता से सौजन्त मुलाकात पर प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगड़ प्रदेश किराड़ समाज का वार्षिक आयोजन आगामी माहों में संभावित है और स्थनीय समाज चाहता है कि समाज के राष्ट्रीय नेतागण इस आयोजन में उपस्थित रहे,इसी तारतम्य में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर अनुरोध किया है उन्होंने जल्द समय प्रदान करने का आश्वशन समाज के प्रतिनिधिमंडल को दिया है।

About The Author