डौंडी लोहारा— स्थानीय छत्तीसगढ़ प्रदेश किराड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर की अगुवाई में केंद्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार एवम ‘ किराड़ रत्न ‘ माननीय शिवराज सिंह चौहान से उनके निज निवास भोपाल ( मध्यप्रदेश) स्थित 74 बंगला , एमपी नगर ” मामा का घर ” मे किराड़ समाज के वरिष्ठ नेता भाई ब्रजेश चौहान की उपस्थिति में सौजन्य मुलाकात कर उनका अभिनंदन भी किया। केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार से सौजन्य मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर के साथ सामाजिक पदाधिकारीगण कृपाल सिंह , अमोल मोहने, अंश कुमार सहित अन्य सामाजिकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीशगढ़ प्रदेश किराड़ समाज की सामाजिक गतिविधियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा भी किया।छत्तीसगढ़ प्रदेश किराड़ समाज के आगामी माह में संभावित प्रदेश वार्षिक आयोजन में अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान करते हुए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमो में से समय प्रदान करने की बात भी किराड़ समाज के प्रतिनिधिमंडल से कही है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार एवम किराड़ समाज के वरिष्ठ नेता से सौजन्त मुलाकात पर प्रदेश अध्यक्ष जयेश ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगड़ प्रदेश किराड़ समाज का वार्षिक आयोजन आगामी माहों में संभावित है और स्थनीय समाज चाहता है कि समाज के राष्ट्रीय नेतागण इस आयोजन में उपस्थित रहे,इसी तारतम्य में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर अनुरोध किया है उन्होंने जल्द समय प्रदान करने का आश्वशन समाज के प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
More Stories
Korba Sports Competition : ट्रॉफी को लेकर हुआ विवाद, देखते-देखते बढ़ गई मारपीट
Raipur Police Commissioner System :अपराध नियंत्रण में सुधार के लिए पुलिस प्रशासन करेगा तेज कदम
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय