PBKS vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 सीजन का 18वां लीग मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत 5 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी। पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2 मुकाबलों में खेला है और दोनों को वह एकतरफा तरीके से अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरह राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह तीन मैच खेलने के बाद सिर्फ एक को अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं। राजस्थान के लिए इस मैच से संजू सैमसन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
मुल्लांपुर की पिच तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद
चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। मुल्लांपुर की पिच पर शुरू के ओवर्स में तेज गेंदबाजों के लिए गति और उछाल दोनों मौजूद होंगे जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम होगा। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाएगा, जिससे बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। इस मैदान पर ओस की भी भूमिका काफी अहम रहती है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना बेहतर फैसला हो सकता है।
इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं तीन बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही है। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 167 रनों का है।
कैसा रहेगा मुकाबले के दौरान मुल्लांपुर का मौसम
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले के दौरान मुल्लांपुर स्टेडियम के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं शाम के समय ठंडक थोड़ी बढ़ने के साथ हवा में नमी भी मौजूद होगी जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ मिल सकता है।
More Stories
Top News Alert – India (20 अप्रैल 2025)
रायगढ़: जिंदल की कोल माइंस में भीषण हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल
कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को उड़ाने की धमकी निकली फर्जी, पुलिस की मुस्तैदी से टली अफरातफरी | Chhattisgarh Breaking News