भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। अब दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स ने केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड में अपने एकमात्र प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इसमें थकान खिलाड़ियों के शारीरिक हावभाव से साफ दिखाई दे रही थी। लॉर्ड्स में मिली हार के तीन दिन बाद लंदन से एक घंटे की यात्रा के बाद टीम बस से उतरते समय भारतीय खिलाड़ी थके हुए लग रहे थे लेकिन बेकेनहैम माहौल ने उनका मनोबल तुरंत बढ़ा दिया। ड्रेसिंग रूम में बज रहे विविध संगीत ने खिलाड़ियों को सहज महसूस कराया जिसमें हनुमान चालीसा, अंग्रेजी पॉप से लेकर लोकप्रिय पंजाबी गाने तक शामिल थे।
भू-विस्थापित महिलाओं का एसईसीएल कार्यालय में अर्द्धनग्न प्रदर्शन, कर रही हैं रोजगार की मांग…
बुमराह ने पंत के साथ किया मजाक
ऊपर ड्रेसिंग रूम से ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी मैदान से ट्रेनिंग सेशन पर नजर रख रहे पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। जब एक पत्रकार ने दूर से पंत से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने पीछे बज रहे संगीत के साथ ‘कुछ सुनाई नहीं दे रहा है’ कहकर जवाब दिया। तभी बुमराह ने बीच में आकर अपने साथी खिलाड़ी का मजाक उड़ाया। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ने कहा ‘आज दुग्गल जी बहरे हैं’ जिसके बाद पत्रकारों ने खूब ठहाके लगाए। यह एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म की पंक्ति थी।
अंगुली की चोट से उबर रहे पंत
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह दोनों ने केवल वार्म-अप किया और जिम में भी कुछ समय बिताया। गौरतलब है कि पंत अंगुली की चोट से उबर रहे हैं लेकिन मैनचेस्टर मैच के लिए उनके पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। पंत ने बृहस्पतिवार को ट्रेनिंग नहीं की। उन्होंने रेस्ट किया। दूसरी ओर बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी गेंदबाजी नहीं की। यह देखना होगा कि सीरीज के अगले टेस्ट में दोनों में से किसी को आराम दिया जाता है या नहीं। लोकेश राहुल को छोड़कर टीम के सभी सदस्य बेकेनहैम पहुंच गए हैं।



More Stories
T20 World Cup 2026 : बांग्लादेश विवाद में पाकिस्तान का समर्थन क्या बनेगा उसके बाहर होने की वजह
IND vs NZ T20 Match : क्रिकेट फैंस के लिए जरूरी खबर IND vs NZ मैच में लागू होंगे नए नियम
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा रोमांचक मुकाबला, आयोजन में किए गए अहम बदलाव