आतंकवाद को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान ही आतंक से त्रस्त हो गया है। पाकिस्तान में सेना और सुरक्षाबलों के जवान लगातार आतंकवादियों के हाथों मारे जा रहे हैं। बीते कुछ समय से आतंकवादियों ने पाकिस्तान के भीतर बड़े स्तर पर आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है। अब एक बार फिर से आतंकी हमलों में पाकिस्तान के सुरक्षाबल के 5 जवान मारे गए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है।
कैसे हुई आतंकी वारदात?
अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों द्वारा आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया है। इन हमलों में कम से कम 5 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए हैं। रविवार की देर रात हांगू जिले के तोरा वारई इलाके में आतंकवादियों ने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) शिविर पर हमला कर दिया। इस हमले में 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। इससे पिछले दिन खैबर जिले की तिराह घाटी में आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
इधर 5 आतंकवादियों की मौत
वहीं, एक अन्य घटना में अपर दीर जिले में पुलिस और आतंकवाद रोधी विभाग ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया जिसमें 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस ऑपरेशन के दौरान एक नागरिक की भी मौत हो गई है और 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। ऊपरी दीर के दोबांडो, बिरकोट, सलाम कोट और अतांद्रा इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जून में 175 लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बीते कुछ दिनों से आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी हुई है। ये दोनों ही क्षेत्र अफगानिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून में पाकिस्तान में 78 आतंकवादी हमले हुए। कुल मिलाकर, इन हिंसा और अभियानों में 175 व्यक्तियों की मौत हुई।
More Stories
30 August: Inspiring events from the glorious history of India and the world
28 August: Golden pages of history, inspiration from fasts and festivals!
भारत के इस पड़ोसी देश में जेल से भाग गए 2700 कैदी, 700 अब तक लापता