Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ऑपरेशन निश्चय: रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 तस्कर गिरफ्तार, ₹80 लाख की हेरोइन जब्त

रायपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन “निश्चय” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के कब्जे से लगभग 400 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत ₹80 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से 01 हुंडई अल्काज़र कार, 04 मोटरसाइकिल और 10 मोबाइल फोन भी जब्त किए, जिनका कुल अनुमानित मूल्य (हेरोइन सहित) ₹1 करोड़ 03 लाख है। जांच में यह बात सामने आई कि अगस्त 2025 की पूर्व कार्रवाई के बाद ड्रग्स सप्लाई के पैटर्न में बदलाव आया था, जिसमें अब कई छोटे नेटवर्क स्वयं पंजाब जाकर कम मात्रा में ‘चिट्टा’ लाकर स्थानीय स्तर पर बेच रहे थे। पुलिस ने इसी परिवर्तित कार्यप्रणाली (Modus Operandi) पर कार्रवाई करते हुए 04 समानांतर किंतु इंटरकनेक्टेड ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों पर कबीर नगर, आमानाका, सरस्वती नगर और आजाद चौक थानों में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

About The Author