Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

OPERATION HAWKEYE

OPERATION HAWKEYE

OPERATION HAWKEYE : ISIS पर अमेरिका का बड़ा हमला, सीरिया में 70 ठिकाने तबाह

सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) के खिलाफ अमेरिका ने एक बार फिर बड़ा सैन्य अभियान शुरू कर दिया है। पल्मायरा क्षेत्र में हुए हमले में अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद पेंटागन ने कड़ा रुख अपनाते हुए ‘ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक’ लॉन्च किया है। इस अभियान के तहत अमेरिकी सेना ने ISIS के करीब 70 ठिकानों को निशाना बनाया है।

Chhattisgarh Assembly : विधानसभा के आखिरी दिन नेशनल हेराल्ड मामले पर हंगामा, कार्यवाही दो बार स्थगित

पेंटागन के अनुसार, यह कार्रवाई 13 दिसंबर को सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हुए हमले के जवाब में की गई है। उस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों और एक नागरिक की मौत हुई थी, जबकि तीन सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह हमला ISIS से जुड़े आतंकियों ने किया था।

पेंटागन प्रमुख पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का उद्देश्य ISIS के नेटवर्क, उसके ठिकानों और नेतृत्व को पूरी तरह कमजोर करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका अपने सैनिकों और नागरिकों पर होने वाले हमलों का मुंहतोड़ जवाब देगा।

About The Author