Categories

January 10, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ONGC Gas Leak : तेल कुएं में ब्लास्ट के बाद इलाके में दहशत, तीन गांवों को कराया गया खाली

ONGC Gas Leak : आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब राजोले इलाके में ONGC (ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन) के एक तेल कुएं से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो गया। गैस लीक के दौरान तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते कुएं के आसपास आग भड़क उठी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

Donald Trump : ट्रम्प का बड़ा बयान—अमेरिका की बात नहीं मानी तो मादुरो से भी बुरा होगा हालट्रम्प का बड़ा बयान—अमेरिका की बात नहीं मानी तो मादुरो से भी बुरा होगा हाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेल कुएं में मरम्मत और तकनीकी कार्य चल रहा था। अचानक गैस के तेज दबाव के कारण रिसाव शुरू हुआ, जिसके बाद ब्लास्ट जैसी स्थिति बनी और आग लग गई। आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे स्थानीय लोगों में डर फैल गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने तुरंत एहतियाती कदम उठाए। इरुसुमंदा गांव सहित आसपास के कुल तीन गांवों को खाली करा लिया गया और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

घटना की सूचना मिलते ही ONGC के वरिष्ठ अधिकारी, फायर ब्रिगेड की टीमें और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंच गए। आग पर काबू पाने और गैस रिसाव को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद हालात को आंशिक रूप से नियंत्रण में बताया जा रहा है, हालांकि पूरी तरह स्थिति सामान्य होने में समय लग सकता है।

अधिकारियों ने राहत की बात बताते हुए कहा कि फिलहाल इस हादसे में किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है। सभी कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

About The Author