27 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगे पीएसयू बैंकों की समीक्षा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार, 27 जून को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान वे बैंकों की ताज़ा वित्तीय स्थिति और सरकारी फ्लैगशिप योजनाओं—किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम मुद्रा, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना—की प्रगति का मूल्यांकन करेंगी। यह बैठक रिज़र्व बैंक की हालिया मौद्रिक नरमी के बाद पहली समीक्षा होगी; आरबीआई ने 6 जून को रेपो रेट 50 बेसिस प्वॉइंट घटाकर 5.5 % और सीआरआर 100 बेसिस प्वॉइंट घटाकर 3 % कर दिया था, जिससे बैंकिंग प्रणाली में क़रीब 2.5 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त नकदी आई है। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री, बैंकों से उत्पादक क्षेत्रों को अधिक क्रेडिट उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगी, ताकि FY 2025 में घटकर 6.5 % रह गई विकास दर को फिर तेज़ी मिले।
साथ ही, बैठक में बैंकों के रिकॉर्ड वित्तीय प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी—FY 2025 में सभी 12 PSB का संयुक्त मुनाफ़ा 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष से 26 % अधिक है। इस लाभ में अकेले एसबीआई का योगदान 70,901 करोड़ रुपये (लगभग 40 %) रहा।



More Stories
Gold Silver : सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास, एक दिन में सोना ₹4,300 उछला
Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी ने बनाया नया इतिहास, कीमतें ऑल टाइम हाई पर
Silver Price Hike : चांदी ने रचा इतिहास, पहली बार 3 लाख रुपये प्रति किलो के पार, सोना भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर