oil yard bust रायपुर, 2 अक्टूबर 2025| राजधानी रायपुर में अवैध पेट्रोल-डीजल कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। विधानसभा थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम टेकारी और पिरदा में दबिश देकर दो अवैध ऑयल यार्ड से कुल 26,540 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त किया है। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
02 October Horoscope : नौकरी, सेहत, और रिश्तों पर क्या होगा असर, जानिए अपना राशिफल …
ब्यारे को बनाया था यार्ड, मौके से टैंकर और ड्रम जब्त
पुलिस के अनुसार, आरोपी सूरज साहू ने अपने ब्यारे (घर के पिछवाड़े) को अवैध यार्ड में बदल दिया था। यहां तीन ट्रैक्टर टैंकर – CG 04 PR 7421, CG 04 PT 8504 और CG 10 DU 2417 – खड़े मिले। साथ ही लोहे व प्लास्टिक के 14 ड्रमों में डीजल और पेट्रोल स्टॉक किया गया था। कुल मिलाकर पुलिस ने 26,500 लीटर डीजल और 40 लीटर पेट्रोल जब्त किया है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹42.90 लाख है।
मस्क ₹44 लाख करोड़ संपत्ति वाले दुनिया के पहले बिजनेसमैन:10 साल में नेटवर्थ 34 गुना बढ़ी
कंपनी स्टाफ की मिलीभगत से हो रही थी चोरी
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह अवैध ईंधन मंदिर हसौद स्थित भारत पेट्रोलियम के स्टॉक यार्ड से चोरी कर लाया गया था। बताया जा रहा है कि टैंकरों की अनलोडिंग के दौरान ही चोरी की जाती थी, जिसमें कंपनी के कुछ कर्मियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है।



More Stories
NH-30 Accident : नेशनल हाईवे-30 बना मौत का रास्ता ट्रक-कार टक्कर में डॉक्टर की जान गई
CG BREAKING : बर्खास्तगी और प्रताड़ना से तंग नगर सैनिक ने कलेक्ट्रेट में की आत्महत्या की कोशिश, सुसाइड नोट में अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Weather Changed : सर्दी हुई कमजोर, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को राहत