Categories

December 21, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

NZ vs WI Third Test : कॉनवे-लैथम की जोड़ी ने दोनों पारियों में शतक लगाकर बनाया इतिहास

नई दिल्ली, 21 दिसंबर 2025: टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में ऐसा कारनामा शायद ही पहले हुआ हो, जो न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने किया है। माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में इन दोनों ने इतिहास रच दिया।

डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की जोड़ी पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। इस कारनामा से दोनों खिलाड़ियों ने न केवल अपनी टीम को मजबूती दी, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में भी नाम दर्ज कर लिया।

Chaitanya Baghel : शराब घोटाला केस चैतन्य बघेल की याचिका पर सुनवाई जनवरी तक टली

क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 148 वर्षों में किसी भी टीम के दोनों ओपनर्स ने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक नहीं लगाया था, इसलिए यह रिकॉर्ड अत्यंत खास और अनोखा है।

फैंस और क्रिकेट जगत में इस रिकॉर्ड को लेकर उत्साह का माहौल है। डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम की इस जोड़ी ने न सिर्फ न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद बढ़ाई है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी रोमांचक क्रिकेट देखने का अनुभव दिया है।

About The Author