29 मई 2025 को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने बस्तर स्थित शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय में 59 शैक्षणिक पदों पर हुई भर्ती प्रक्रिया में भारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। रायपुर में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एस. भारतीदासन से मुलाकात कर उन्होंने विस्तृत ज्ञापन सौंपा और कुलपति प्रो. मनोज श्रीवास्तव तथा तत्कालीन कुलसचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विश्वविद्यालय ने 5 अक्टूबर 2023 को भर्ती विज्ञापन जारी किया था, लेकिन चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं रखी गई। मेरिट लिस्ट, चयन सूची और प्रतीक्षा सूची सार्वजनिक नहीं की गईं। इंटरव्यू में सम्मिलित अभ्यर्थियों को उनके प्राप्तांक की जानकारी भी नहीं दी गई। कई पदों की संख्या विश्वविद्यालय के स्वीकृत सेटअप से मेल नहीं खाती। बीएड विभाग में अनाधिकृत पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकालने से आरक्षण रोस्टर प्रभावित हुआ।
शिकायत में यह भी कहा गया कि नियमों की अवहेलना करते हुए अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को शामिल किया गया, जबकि कई योग्य पीएचडी धारक अभ्यर्थियों को नजरअंदाज कर दिया गया। साथ ही, नियुक्ति के लिए 20 से 30 लाख रुपये तक की रिश्वत की शिकायतें सामने आई हैं।
रंजेश सिंह ने मांग की कि सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच हो, कुलपति को विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-52 के तहत पद से हटाया जाए और दोषियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। उच्च शिक्षा विभाग ने जांच समिति गठित कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
More Stories
CG News: कोयला घोटाले के मास्टरमाइंड आरोपी सूर्यकांत तिवारी की जेल बदलने की अर्जी कोर्ट ने खारिज की
सकरी में फैक्ट्री के नजदीक 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, मौके पहुंचे आलाधिकारी और जमीन मालिक…. जहरीला पदार्थ या कुछ और..!
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में बड़ा बदलाव