रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे. इस बैठक में सीएम साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहेंगे. सीएम साय ने वीडियो जारी कर जानकारी दी कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की तरह विकसित छत्तीसगढ़ का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है. आज बैठक में इस विजन डॉक्यूमेंट को पेश किया जाएगा.
आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर, प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के "विकसित भारत" के लक्ष्य के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के लिए तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट को आयोग के समक्ष रखूंगा।
– मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय pic.twitter.com/DvSStJsPUH
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 24, 2025
रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने बातचीत में कहा कि वह इस महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ की भावी विकास योजनाओं और राज्य के दृष्टिकोण को नीति आयोग के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुरूप, हमारा उद्देश्य “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में ठोस कदम बढ़ाना है.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ सरकार बस्तर और अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर भी बात की और कहा कि राज्य में अब यह समाप्ति की ओर है, क्योंकि सरकार ने सुरक्षा के साथ-साथ विकास को प्राथमिकता दी है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने बताया कि वह बैठक में राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी प्रकाश डालेंगे. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा.



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR