बलरामपुर/सरगुजा।’ झारखंड के दो युवकों ने बलरामपुर जिले के राजपुर में च्वाईस सेंटर के संचालक से 1.86 लाख रुपए की ठगी कर ली। युवकों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के खाते में 1.86 लाख रुपए ट्रांसफर किया और नगद रकम ले ली। च्वाईस सेंटर संचालक का अकाउंट होल्ड हो गया तो उन्हें ठगी का पता चला। पुलिस ने झारखंड के दो युवकों को मामले में गिरफ्तार किया है। युवकों द्वारा सरगुजा में भी च्वाईस सेंटर संचालकों से 10 लाख की ठगी की गई है।
Reliance रिटेल का चौथी तिमाही में मुनाफा 29% बढ़ा, रेवेन्यू पहुंचा 88,620 करोड़ रुपये
जानकारी के मुताबिक, राजपुर में सेंट्रल बैंक के पास च्वाईस सेंटर संचालित करने वाले राहुल कुमार कश्यप (24 वर्ष) 23 अप्रैल को सेंटर में पहुंचे। सुबह 11.00 बजे दो युवक च्वाईस सेंटर पहुंचे और कहा कि बहन की शादी है, कुछ कैश की जरूरत है। वे बैंक खाते में राशि ट्रांसफर कर देंगे, उन्हें कैश चाहिए। राहुल कुमार कश्यप ने इसकी सहमति दे दी।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार