Naxalite Ordnance Factory Sukma सुकमा | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को ध्वस्त कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन में हथियार और विस्फोटक बनाने वाली मशीनें भी बरामद की गई हैं, जिससे नक्सलियों के नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
NSA invoked against Sonam Wangchuk : जोधपुर जेल में हुई गिरफ्तारी
नक्सलियों की फैक्ट्री का पर्दाफाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुकमा के मेट्टुगुड़ा कैंप क्षेत्र में नक्सलियों ने एक गुप्त ऑर्डिनेंस फैक्ट्री स्थापित कर रखी थी। यहां हथियारों की मरम्मत, निर्माण और विस्फोटकों की तैयारी का काम चल रहा था।
लेकिन जिला बल सुकमा और कोबरा 203 वाहिनी के संयुक्त दल ने एक सटीक कार्रवाई करते हुए इस फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान जवानों को भारी मात्रा में मशीन उपकरण, बारूद, और हथियार निर्माण सामग्री भी मिली।
सर्च ऑपरेशन जारी
ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया है। आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री के आसपास अन्य ठिकाने भी हो सकते हैं। जवान लगातार जंगलों और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
More Stories
Bijapur Naxalites Surrender :पूनम सत्यम हत्या मामले में भूपति पर आरोप ,आत्मसमर्पण के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और सीआरपीएफ की निगरानी में होगी
Midday Meal: मिड डे मील बना ज़हर का निवाला, सड़ी चटनी खाने से हेडमास्टर को उल्टी
Beef Cooking Case: खुलेआम गौ मांस पकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हिन्दू संगठनों में उबाल