Categories

December 19, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Naxalite Commander Deva : गोंदीगुड़ा पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, DRG ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया

Naxalite Commander Deva , सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सलियों के PLGA बटालियन नंबर–1 के कुख्यात कमांडर देवा की तलाश में निकले DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों की किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई रुक-रुक कर गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने 2 ACM कैडर समेत कुल 3 नक्सलियों को मार गिराया।

Mega Health Camp 2025 : रायपुर में मेगा हेल्थ कैंप 2025 का भव्य उद्घाटन ,हृदय, आंख, दांत और हड्डी रोग की होगी विशेष जांच

मुठभेड़ गोलापल्ली थाना क्षेत्र के गोंदीगुड़ा के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में हुई। कार्रवाई के बाद जवानों ने एक महिला नक्सली समेत तीनों के शव और हथियार बरामद किए हैं। मारे गए सभी नक्सली कुल मिलाकर 12 लाख रुपये के इनामी बताए जा रहे हैं।

पुख्ता सूचना पर शुरू हुआ ऑपरेशन
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी को लेकर सुरक्षाबलों को पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी। इसी आधार पर DRG की टीम ने गोंदीगुड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 18 दिसंबर 2025 की सुबह सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में DRG ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

इलाके में सर्चिंग जारी
मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त बल भेजकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि अन्य नक्सली आसपास के जंगलों में छिपे हो सकते हैं। सुरक्षाबल पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि कमांडर देवा और उसके दस्ते के अन्य सदस्यों का सुराग मिल सके।

नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका
सुरक्षाबलों का कहना है कि इस कार्रवाई से किस्टाराम एरिया कमेटी और PLGA बटालियन नंबर–1 को बड़ा झटका लगा है। लगातार चल रहे अभियानों से नक्सली नेटवर्क कमजोर पड़ रहा है। प्रशासन ने जवानों की इस सफलता को नक्सल विरोधी अभियान में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है और अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही है।

About The Author