रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में आज कई बड़े ऐलान किए गए। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बताया कि बहुप्रतीक्षित रिलायंस जियो का आईपीओ 2026 की पहली छमाही (First Half) में आएगा। उन्होंने कहा कि जियो इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां कर रहा है और यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक अवसर होगा।
AI के लिए मेटा और गूगल से साझेदारी
मुकेश अंबानी ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्रांति लाने के लिए दो बड़े वैश्विक तकनीकी दिग्गजों, मेटा (Meta) और गूगल (Google) के साथ साझेदारी की घोषणा की।
- मेटा के साथ ज्वाइंट वेंचर: रिलायंस और मेटा मिलकर भारत में व्यवसायों के लिए एंटरप्राइज AI सॉल्यूशंस बनाने के लिए एक ज्वाइंट वेंचर बना रहे हैं। इसमें रिलायंस की 70% और मेटा की 30% हिस्सेदारी होगी।
- गूगल के साथ साझेदारी: गूगल के साथ मिलकर रिलायंस भारत में एआई-रेडी (AI-ready) डेटा सेंटर बनाएगा। ये डेटा सेंटर रिलायंस की नई ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) से संचालित होंगे और जियो के एडवांस्ड नेटवर्क से जुड़े होंगे।
जियो के अन्य बड़े ऐलान
एजीएम में मुकेश अंबानी ने जियो के भविष्य की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी बताया:
- 50 करोड़ ग्राहक: मुकेश अंबानी ने गर्व के साथ बताया कि जियो के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है, जो इसे दुनिया के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक बनाता है।
- जियोपीसी और जियोफ्रेम्स: कंपनी ने एआई-पावर्ड पर्सनल कंप्यूटर जियोपीसी और एआई-संचालित स्मार्ट ग्लास जियोफ्रेम्स जैसे नए प्रोडक्ट्स का भी अनावरण किया, जो यूजर्स के अनुभव को पूरी तरह से बदल देंगे।
- ग्लोबल एक्सपेंशन: मुकेश अंबानी ने यह भी कहा कि जियो अब भारत से बाहर भी अपने परिचालन का विस्तार करेगा।
जियो के आईपीओ की घोषणा से शेयर बाजार में हलचल मच गई है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में एजीएम के बाद मामूली गिरावट भी देखी गई।
More Stories
SIP में निवेश से 15 साल में बन सकता है 61 लाख रुपये तक का फंड
06 October Horoscope : इन राशियों की चमकेगी किस्मत, तो कुछ को रखनी होगी खास सावधानी, जानिए क्या कहती है आपकी राशि …
PF Money ATM Withdrawal : PF ATM निकासी सुविधा पर हुआ बड़ा विलंब, कर्मचारी निराश