Mowa Overbridge Stunt रायपुर, छत्तीसगढ़ | 12 अक्टूबर 2025: राजधानी रायपुर की सड़कों पर देर रात तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मोवा ओवरब्रिज का है, जहां शनिवार रात करीब 2 बजे एक आई-20 कार में सवार युवकों ने सरेआम सड़क पर हुड़दंग मचाया। कार में बैठे युवक खिड़कियों से बाहर झूलते हुए खतरनाक स्टंट करते नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शंकर नगर से मोवा ओवरब्रिज तक की सड़क पर यह कार काफी तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आई। कार में कुल पांच युवक सवार थे, जो बिना किसी डर के ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जानलेवा करतब कर रहे थे। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कार की खिड़की से बाहर निकलकर संतुलन खोते हुए स्टंट कर रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।
Chhattisgarh Express Accident : दो आरोपी गिरफ्तार, हाइड्रा चालक फरार
इस घटना से न सिर्फ राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की जान खतरे में पड़ी, बल्कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर रात के समय सड़कों पर पुलिस की गश्त और सीसीटीवी निगरानी कहां थी? क्या ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना इस गतिविधि से अनजान थे?
More Stories
Festival Special Train: पूजा पर स्टेशन नहीं होंगे पैक, SECR की ट्रेनों से बुकिंग का दबाव कम होगा
Wine Bottle Accident: युवक की कमर में घुसा शीशी का कांच, इलाज जारी
Restriction On Movement : एनीकट पर बह रहा था पानी , मिनी ट्रक में 30-40 लोग सवार