नई दिल्ली। गृह मंत्रालय 7 मई को देश के 244 श्रेणीबद्ध जिलों में मॉक ड्रिल के साथ तैयारियों को बढ़ा रहा है, जिसमें हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन से लेकर निकासी की तैयारी और ब्लैकआउट उपायों तक सब कुछ परखा जाएगा. यह सब कुछ पहलगाम हमले में 26 हिन्दुओं के मारे जाने के बाद अब भारत की पाकिस्तान के खिलाफ ठोस कार्रवाई को लेकर बनाी जा रही रणनीति के तहत हो रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार, 5 मई को मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में नागरिक सुरक्षा तंत्र की तत्परता का आकलन करना और उसे बढ़ाना है.
अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा महानिदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, “वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य में, नए और जटिल खतरे/चुनौतियाँ उभरी हैं, इसलिए, यह समझदारी होगी कि राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हर समय इष्टतम नागरिक सुरक्षा तैयारियाँ बनाए रखी जाएँ.”
पत्र में कहा गया है, “गृह मंत्रालय ने 7 मई, 2025 को देश के 244 वर्गीकृत नागरिक सुरक्षा जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास और रिहर्सल आयोजित करने का निर्णय लिया है.”
More Stories
मधुमेह के मरीजों के लिए वरदान ‘Insulin Plant’: जानिए कैसे यह पौधा बदल सकता है आपकी जिंदगी
वेटिंग टिकट का झंझट खत्म! रेलवे अब 24 घंटे पहले बताएगा कन्फर्मेशन की स्थिति
“सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र | 16th June 2025 तक की मुख्य खबरें”