Categories

September 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ऑटो चालक से चाकू की नोक पर मोबाइल और नकदी लूटी, बदमाशों ने की मारपीट, वारदात के बाद फरार

रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात कुछ बदमाशों ने एक ऑटो चालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया। सरोना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के पास बदमाशों ने चाकू की नोक पर ऑटो चालक से मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। लूट के बाद बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए।

हसदेव नदी में दर्दनाक हादसा: बच्चों को बचाकर खुद डूब गया पिता, तलाश जारी

पीड़ित चालक रिंकू साहू, जो चंगोरा भाटा का निवासी है, रात करीब 12:15 बजे रायपुरा चौक से दो सवारी लेकर सरोना के सालसर ग्रीन इलाके की ओर जा रहा था। उसी दौरान वहां घात लगाए बैठे तीन से चार बदमाशों ने उसका ऑटो रोक लिया और वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।

About The Author