राजिम, छत्तीसगढ़ राजिम विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर लगाम कसने के लिए विधायक रोहित साहू ने सख्त कदम उठाया है। क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों से नाराज होकर विधायक सोमवार की देर रात स्वयं सड़क पर उतर आए और अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की कमान संभाल ली।
Road Accident : बस्तर फाइटर के जवान की सड़क हादसे में मौत, कार और बाइक की जोरदार टक्कर
घटना राजिम-फिंगेश्वर मुख्य मार्ग की है, जहां ग्राम बोरसी के पास विधायक रोहित साहू ने अवैध रेत से भरे दो हाइवा ट्रकों को बीच सड़क पर रोक लिया। रेत परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच के दौरान जब कोई वैध अनुमति नहीं पाई गई, तो विधायक ने तत्काल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुलाया।
विधायक रोहित साहू ने स्पष्ट किया कि रेत माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, “जनता की समस्याएं और प्राकृतिक संसाधनों की लूट अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध रेत उत्खनन से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही क्षेत्रीय सड़कों पर दबाव बढ़ रहा है।”
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित निगरानी की जाएगी।
स्थानीय जनता ने विधायक की तत्परता और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ठोस कदमों से ही अवैध गतिविधियों पर रोक संभव है।
More Stories
हिरण शिकार और मांस तस्करी का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार – रसूखदारों की संलिप्तता की आशंका
वन विभाग में अफसरों की अदला-बदली, सरकार ने जारी किया तबादला आदेश
कुसमुंडा खदान में भू-विस्थापित महिलाओं से बाउंसरों की झड़प, वीडियो वायरल