रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी रविवार को अपने खेत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देसी अंदाज में जमीन पर बैठकर भोजन किया और फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से संवाद किया। खेत के दौरे के दौरान मंत्री चौधरी ने खेती से जुड़े अहम टिप्स भी साझा किए।
फेसबुक लाइव में उन्होंने कहा कि काफी समय से शासन-प्रशासन के कार्यों में व्यस्त रहने के कारण ‘मोर खेती’ के एपिसोड नहीं आ पा रहे थे, लेकिन आज मौसम ने साथ दिया और गांव के अंदाज में खेत पहुंचा हूं।
अयोध्या पहुंचे विराट और अनुष्का: रामलला के किए दर्शन, हनुमानगढ़ी में लिया आशीर्वाद
मंत्री चौधरी ने खेत में लगे बांस, लीची, नारियल और कटहल के पौधों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने लीची और नारियल के पौधों के बीच ‘सन’ (संडीला) की फसल लगाई है ताकि तेज गर्मी और लू से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि 15 मई से 15 जून के बीच प्रदेश में अक्सर भीषण गर्मी पड़ती है, जिसे ध्यान में रखते हुए खेत में प्राकृतिक सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि लीची और नारियल की फसल तेज गर्मी से प्रभावित न हो। इसके लिए सन के पौधे लगाकर एक प्राकृतिक कवच तैयार किया गया है।
इस दौरान उन्होंने बांस की खेती को लेकर भी जानकारी दी और बताया कि इससे अतिरिक्त आय भी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही कटहल और केले के पौधों की देखरेख की रणनीति भी साझा की। फेसबुक लाइव के अंत में मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, मैं समय-समय पर ‘मोर खेती’ के माध्यम से खेती संबंधी जानकारी आप सभी से साझा करता रहूंगा।



More Stories
Chhattisgarh BJP : हर विधानसभा में संगठन को मजबूत करने की रणनीति
Mahasamund Crime News : महासमुंद में ठगी का रैकेट पकड़ा गया, शिवा साहू की मां भी हिरासत में
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को, कई अहम फैसलों पर हो सकती है चर्चा